विद्यालयों एवं अन्य भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया

 





धौलपुर, जिले के खेल प्रतिभाओं के हुनर में निखार लाने एवं खिलाड़ियों में उत्साह बढाने के लिए सरकारी भूमि को अतिक्रमण से बचाने के लिए जिला कलक्टर राकेश कुमार जायसवाल द्वारा विद्यालयों एवं अन्य भवन निर्माण के लिए भूमि का आवंटन किया गया है। 
उन्होने बताया कि सरकार द्वारा खेल को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में खिलाड़ियों के लिए खेल मैदान नहीं होने के कारण खिलाड़ियों को काफी परेशानी उठानी पड़ती थी। उन्होने विभिन्न खेल क्रिकेट, फुटबाल, बॉस्केटबॉल, कबड्डी, टेनिस, खो-खो सहित कई खेलों के लिए मैदान की आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए जिले के प्रतिभावान खिलाड़ियों को खेलों में पारंगत होने तथा खेल में हुनर प्रदान करने के लिए सरकार द्वारा चलाई जा रही योजना के तहत विद्यालयों में छात्रा छात्राओं व शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के खिलाड़ियों के लिए खेल मैदानों का आवंटन किया गया है। उन्होने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय बाजना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चीलपुर, राजकीय उच्च माध्यमिक फरासपुरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय गडराई, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय कछपुरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय पुरामदारी, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नगला खरगपुर, राजकीय माध्यमिक विद्यालय धनेरा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय कांकरेट, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय खुर्दिया, राजकीय बालिका उच्च प्राथमिक विद्यालय मांगरौल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय विडार, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सिकरौदा, राजकीय माध्यमिक विद्यालय सदापुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय जारह, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लालपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय दलेल का पुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भैसेना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मौरोली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय रूपसपुर, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मझउआ, राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मठ नौरहा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बनौरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पिपरौन, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय भारली, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय पत्तीपुरा, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय समौना, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सेवरपाली के लिए खेल मैदान तथा उप स्वास्थ्य केन्द्र