छतरपुर / छतरपुर तहसील स्थित लोक सेवा केन्द्र के जरिए एक दिवस में ही स्थानीय निवास प्रमाण-पत्र पाकर अंश चौबे खुश है। शहर के नारायणपुरा रोड निवासी 24 वर्षीय अंश ने बताया कि पढ़ाई पूरी कर प्रतियोगिता परीक्षा में शामिल होने के दरम्यान निवास प्रमाण-पत्र की जरूरत महसूस हुई। इसके अभाव में वह प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए आवेदन नहीं कर सकता था। अंश को लोक सेवा केन्द्र के जरिए मिलने वाली सुविधाओं के बारे में पहले से पता था। इसलिए वह जरूरी दस्तावेज लेकर सीधे लोक सेवा केन्द्र पहुंचा और जरूरी प्रक्रियाओं के बाद उसने निवास प्रमाण-पत्र के लिए ऑनलाइन आवेदन कर दिया। लगभग 3 घंटे बाद स्थानीय निवासी प्रमाण-पत्र मिलने पर अंश की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। वह कहता है कि आम नागरिकों को भी लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से प्राप्त होने वाली सुविधाओं का लाभ जरूर लेना चाहिए।
तत्काल निवास प्रमाण-पत्र बन जाने से खुश है अंश
तत्काल निवास प्रमाण-पत्र बन जाने से खुश है अंश