ग्वालियर-भाई की शादी से लौट रहे तीन भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर। बाइक पर सवार थे तीनो भाई। सोनू, अजय और अभिषेक हुए घायल। अभिषेक की हालत नाजुक। रवि नाम के भाई की शादी कर लौट रहे थे तीनो। ट्रक को पुलिस ने पकड़ा। तीनो को इलाज के लिए अस्पताल भेजा। पनिहार से लौटते वक्त हुआ हादसा। गिरवाई थाना क्षेत्र के बेलगड़ा चौराहे की घटना।
भाई की शादी से लौट रहे तीन भाइयों को ट्रक ने मारी टक्कर